कमलनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के सर्वे के दिए निर्देश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में पिछले दिनों कुछ स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान के सर्वे के निर्देश दिए हैं।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में पिछले दिनों कुछ स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान के सर्वे के निर्देश दिए हैं।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए यह निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश व ओलवृष्टि की खबरें प्राप्त हुई हैं। इससे किसानों की फ़सलो को नुक़सान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि किसान घबराएं नहीं, चिंतित न हो, प्रदेश में किसान हितैषी सरकार है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं। नुकसान की भरपायी की जाएगी। संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश व ओलवृष्टि की खबरें प्राप्त हुई है
इससे किसान भाइयों की फ़सलो को नुक़सान पहुँचा है
किसान भाईं घबराये नहीं,चिंतित ना हो,प्रदेश में किसान हितैषी सरकार है
सर्वे के निर्देश दे दिये गये है
नुक़सान की भरपाई होगी
संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है