मध्यप्रदेश में कांग्रेस को कमलनाथ दे सकते हैं बड़ा झटका

कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है;

Update: 2020-12-14 14:41 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश में पार्टी के बीच अंतरुनी घमासान से लेकर बाहरी मतभेद तक देखने को मिल रहे हैं। आज सोमवार को एक बार फिर से पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। जी हां मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने एक रैली के दौरान कहा कि अब वो आराम करना चाहते हैं।

आज सोमवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने राजनीति छोड़ने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि अब मैं आराम करना चाहता हूं। मैंने काफी कुछ हासिल किया है। उन्होंने ये साफ कहा कि मैने अपने राजनीतिक करियर मे पार्टी से जुड़ कर बड़े मुकाम हासिल किए और अब मैं आराम करना चाहता हूं।

आपको बता दें कि कमलनाथ के इस बयान को राजनीति से ब्रेक के रुप में देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने ये बयान अपने राजनीतिक संन्यास को लेकर दिया है। ऐसा भी हो सकता है कि जल्द ही वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दें। अगर आने वाले समय में कमलनाथ ने इस्तीफा दिया तो कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वैसे भी कांग्रेस मध्यप्रदेश  में अपना एक कद्दावर नेता गंवा चुकी है। जी हां ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने के झटके सा अभी कांग्रेस उभऱ भी नहीं पाई है कि अब कमलनाथ का ये बयान पार्टी आलाकमानों की नींदे उड़ा सकता है। 

Tags:    

Similar News