कमलनाथ ने बोला केंद्र सरकार पर हमला
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महंगायी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महंगायी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है।
श्री कमलनाथ ने इस सिलसिले में ट्वीट करते हुए लिखा है 'रोजगार गायब, बेरोजगारी चरम पर, नौकरियां गायब, महंगायी दर चरम पर, खाद्य पदार्थ महंगे, सब्जी दाल खाने का तेल-प्याज सब महंगे, गिरती जीडीपी, व्यापार व्यवसाय तबाही की कगार पर।'
रोज़गार ग़ायब , बेरोज़गारी चरम पर , नौकरियाँ ग़ायब , महंगाई दर चरम पर , खाद्य पदार्थ महँगे , सब्ज़ी -दाल -खाने का तेल - प्याज़ सब महँगे , गिरती जीडीपी , व्यापार-व्यवसाय तबाही की कगार पर ....
1/2
उन्होंने लिखा है 'अभी भी वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं। देशवासियों को गुमराह व भ्रमित करने का काम जारी। अबकी बार महंगायी पर वार जैसे नारे गायब, यह है मोदी सरकार की हकीकत।'