एमएनएम के प्रमुख कमल हासन लड़ेंगे कोयम्बटूर दक्षिण से विधानसभा चुनाव
अभिनेता से राजनेता बने और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन 6 अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कोयम्बटूर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-12 18:04 GMT
चेन्नई। अभिनेता से राजनेता बने और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन 6 अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कोयम्बटूर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे।
एमएनएम ने यहां एक बयान में इसकी घोषणा की।
इस सीट पर एआईएडीएमके और भाजपा दोनों ताल ठोक रही थीं, लेकिन सीट भाजपा को आवंटित हुई, जिसके विरोध में एआईएडीएमके के कार्यकर्ता सड़कों पर आकर विरोध कर रहे हैं।
पार्टी मौजूदा विधायक अम्मान के. अर्जुनन के लिए यह सीट मांग रही है। भाजपा संभवत: यहां से अपनी महिला इकाई की प्रमुख वनाती श्रीनिवासन को उम्मीदवार बना सकती है।