कमल हासन ने जन्मदिन के मौके पर कहा एक दिन तमिलनाडु का CM बनूंगा
कमल हासन ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा कि मैं राजनीतिक में जाउंगा और जनता के सरोकार के लिए काम करुंगा मैं और राजनेताओं की तरह नहीं बनूंगा,जो वादे तो खूब करते हैं, लेकिन निभाने के वक्त पीछे हट जाते है;
नई दिल्ली। अभिनेता कमल हासन ने अपने 63वें जन्मदिन के मौके पर कहा कि मैं राजनीतिक में जाउंगा और जनता के सरोकार के लिए काम करुंगा मैं और राजनेताओं की तरह नहीं बनूंगा, जो वादे तो खूब करते हैं, लेकिन निभाने के वक्त पीछे हट जाते हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए कमल हासन ने इस बात की भी घोषणा की कि वो एक दिन जरुर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनेंगे।कमल हासन ने कहा कि लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि मैं बड़ा सपना देख रहा हूं। तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह वो सपना है जो अंततः पूरा होगा।
फिल्मों से संन्यास लेने के सवाल पर हासन ने कहा कि मैंने संन्यास नहीं लिया है, अभी दो फिल्मों पर काम चल रहा है। पहली विश्वरूपम 2 और दूसरी इंडियन 2 भी आ रही है। जन्मदिन के मौके पर कमल हासन एक ऐप भी लॉन्च कर सकते हैं , जिससे वो सीधे अपने फैंस से जुड़ेंगे...कल इसकी घोषणा कमल हासने ने खुद की थी। कमल हासन ने कहा था कि...हम ऐप के जरिए नई पार्टी बनाएंगे जिसके जरिए लोगों से चंदा लेकर जनता के लिए काम करेंगे।