पार्टी के पंजीकरण के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिले कमल हासन

अभिनेता व नई पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन यहां आज निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिले;

Update: 2018-06-20 17:44 GMT

नई दिल्ली। अभिनेता व नई पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन यहां आज निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिले।

उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी राजनीतिक पार्टी का पंजीकरण एक सप्ताह के आसपास पूरी हो जाएगा। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया, "यह एक सामान्य प्रक्रिया है। अधिकारियों ने कुछ सवाल पूछे और हमने उन्हें जवाब दिए। कोई बड़ी आपत्ति नहीं है।"

यह पूछे जाने पर कि क्या पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, कमल ने कहा, "इसका जल्द ही तार्किक निष्कर्ष निकलकर सामने आएगा। वह एक सप्ताह या 10 दिन में इस पर फैसला लेंगे।"

उन्होंने कहा कि चुनाव चिन्ह के बारे में उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा, क्योंकि इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News