कमलनाथ ने घायलों के समुचित इलाज और हरसंभव मदद के दिए निर्देश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल रेलवे स्टेशन में हुए हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित इलाज और हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल रेलवे स्टेशन में हुए हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित इलाज और हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं।
श्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा ‘भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक फुटओवर ब्रिज के एक हिस्से के गिरने से हुआ हादसा बेहद दुखद। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना। प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व हरसंभव मदद के निर्देश।’
भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक फुटओवर ब्रिज के एक हिस्से के गिरने से हुआ हादसा बेहद दुःखद।
इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना।
प्रशासन को घायलो के समुचित इलाज व हरसंभव मदद के निर्देश।