कलराज मिश्र ने गणेश मंदिर में की पूजा अर्चना

राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद की शपथ लेने से पहले आज यहां मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की;

Update: 2019-09-10 00:50 GMT

जयपुर। राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद की शपथ लेने से पहले आज यहां मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की।

मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने श्री मिश्र एवं उनकी पत्नी सत्यवती मिश्र को पूजा अर्चना कराई। उन्होंने अपने दिन की शुरूआत सुबह मोती डूंगरी गणेष मंदिर में दर्शन करके की। इस मौके श्री मिश्र ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

मंदिर जाने के लिए श्री मिश्र के लिए राजभवन अतिथि गृह में अशोक स्तम्भ लगी गाड़ी लगाई तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि हमें लोगों की सुविधा का ध्यान रखना है। इसलिए साधारण गाड़ी लगाओ। श्री मिश्र ने पुलिस जाब्ता लगाने को भी मना किया।

वह आम आदमी की तरह राजभवन से निकले और रास्ते में कहीं भी यातायात को नहीं रोका गया। लाल बत्ती आने पर उनकी गाडी रूकी। राम बाग सर्किल पर लाल बत्ती पर साधारण गाडी में बैठे श्री कलराज मिश्र को देखकर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा एक बच्चा जोर से बोला कि पापा देखो यह नये राज्यपाल इस गाड़ी में बैठे हैं। चौराहे पर हरी बत्ती होने का इंतजार कर रहा प्रत्येक व्यक्ति नवनियुक्त राज्यपाल श्री मिश्र की गाड़ी को लाल बत्ती पर खड़ी देखकर आश्चर्यचकित था।

श्री मिश्र रविवार शाम को जयपुर पहुंचे और हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी एवं महापौर विष्णु लाटा ने उनका स्वागत किया।

श्री मिश्र राजभवन में दोपहर एक बजकर दस मिनट पर राज्य के 41वें राज्यपाल के रुप में शपथ लेंगे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे श्री मिश्र श्री कल्याण सिंह का स्थान लेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News