कलबुर्गी हत्याकांड की तीव्र गति से जांच हो : सिद्दारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने पुलिस की अपराध जांच शाखा(सीआईडी) को डॉ एम एम कलबुर्गी हत्याकांड की जांच तीव्र गति से करने को कहा है;
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने पुलिस की अपराध जांच शाखा(सीआईडी) को डॉ एम एम कलबुर्गी हत्याकांड की जांच तीव्र गति से करने को कहा है।
श्री सिद्दारमैया ने अपने बयान में कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी थी और इसके लिए अति वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित की गयी थी जिसमें दो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी, 27 अन्य अधिकारी तथा 30 तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे।
2015 मेंं जल्द ही इस मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौैंप दिया गया था।
उन्होंने कहा,“ जांच दल ने सभी जानकारियों का विश्लेषण किया तथा महाराष्ट्र में डॉ नरेंद्र दाभोलकर तथा कामरेड गोविंद पंसारे हत्याकांड की जांच कर रहे अधिकारियों के संपर्क में रहेे। दोनों दलों ने इन अपराधों तथा उसके उदेश्यों में काफी समानता पायी जिसके तहत ऐतिहासिक मुद्दों पर अलग विचार रखने वाले बुद्धिजीवियों पर हमले हुए थे।”
उन्होंने कहा,“तीस अगस्त को लोग राज्य में डॉ कलबुर्गी की हत्याकांड की दूसरी बरसी मना रहे हैं। मैं कर्नाटक के लोगों से कहना चाहूंगा कि राज्य सरकार इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए सभी प्रयास करेगी। कर्नाटक पुलिस की टीम को महाराष्ट्र तथा कर्नाटक के जांच दल से सहयोग बढ़ाने और सभी जानकारियों की निर्देश दिये हैं। मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं कि जांच दल हत्याकांड के खुलासे के करीब है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। मैंने तीव्र गति से जांच करने का निर्देश दिया है।”
उधर, राज्य में विभिन्न संगठन कल डॉ कलबुर्गी की हत्या की दूसरी बरसी मनाने की तैयारी कर रहे हैं। डॉ कलबुर्गी की 30 अगस्त 2015 को अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर गोलीमार कर हत्या कर दी थी।