नहीं रुक रहे रेल हादसे, यूपी में #KaifiyatExpress डंपर से टकरायी, 10 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
उत्तर प्रदेश में एक ही सप्ताह में दूसरा रेल हादसा हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर औरैया के पास कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।;
हेल्पलाइन नंबर जारी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में एक ही सप्ताह में दूसरा रेल हादसा हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर औरैया के पास कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
दुर्घटना अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच होने की खबर है। हादसा बुधवार तड़के सुबह हुआ।
शुरूआती प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में इंजन समेत 10 डिब्बों के पलट गये. जिसमें कई यात्री घायल हो गये।
रेलवे कंट्रोल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। लगभग 50 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
उत्तर-मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। इलाहाबाद और कानपुर से रिलीफ ट्रेनें घटनास्थल के लिए रवाना की गयी है।
जानकारी के अनुसार इंजन, पावर कार के साथ 4 जनरल कोच, B2, H1, A2, A1 और S1 कोच पटरी से उतरे हैं।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि कुछ यात्री इस दुर्घटना में घायल हुए हैं और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत बचाव के काम के लिए एनडीआरएफ की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है।
घटना के बाद अप और डाउप लाइन ठप हो गयी है। कानपुर शताब्दी समेत 12 ट्रेनें निरस्त कर दी गयी हैं जबकि सभी राजधानी सहित 51 ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं। दिल्ली-हावड़ा रूट दुर्घटना के बाद पूरी तरह बाधित हो चुकी है। 4 राजधानी एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस का रूट बदला गया है।
कानपुर में खड़ी ट्रेनों को कासगंज के मार्ग से भेज जा रहा है जबकि इलाहाबाद से ट्रेनों को लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते भेजा जा रहा है। कानपुर से घटनास्थल के बीच फंसी ट्रेनों को कानपुर लाये जाने की खबर है।
हेल्पलाइन नंबर
FD: 05278-222603
SHG: 9794839010
लखनऊ: 9794830975
लखनऊ: 0522-2237677
आजमगढ़: 9794843929
इटावा - 05688-1072, 266382, 266383
लखनऊ 0522-2237677, 9794830975
फैजाबाद 05278-222603
शाहगंज - 9794839010
इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149, 2408128, 2407353
फतेहपुर - 05180-1072, 222025, 222026, 222436
कानपुर - 0512-1072, 2323015, 2323016, 2323018
अलीगढ़ 0571-1072, 2403458, 2403055
टूंडला -05612-1072, 220337, 220338, 220339
Kaifiyat Express train derails near Auraiya (UP)। More details awaited
Kaifiyat Express train derails near Auraiya (UP)। More details awaited pic।twitter।com/RtFrYbSuxZ
10 bogies and engine derailed after colliding with a dumper. No news of deaths: Anil Saxena, DG PRO, Railways pic.twitter.com/g2eUeU8goy
Some passengers have received injuries and have been shifted to nearby hospitals,senior officials directed:Suresh Prabhu on Kaifiyat express
Kaifiyat express derailment : An NDRF team is being sent for the accident spot for rescue operations
Rescue operation over, 74 passengers received minor injuries of which 4 are critical. 2 referred to Etawah & 2 to Saifai:Principal Secy Home
Kaifiyat express derailment : 8 bogies derailed of which 1 overturned, no casualties says UP's principal secretary (home) Arvind Kumar
A dumper hit the locomotive of the Kaifiyat Express,resulting in derailment of coaches 1/ https://t.co/8EgmiW0gMO
Some passengers have received Injuries and have been shifted to nearby hospitals.I am personally monitoring situation,rescue operations 2/
Have directed senior officers to reach the site immediately 3/