काबुल के दूतावास क्षेत्र में आतंकी हमला, 40 की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दूतावास क्षेत्र में पुलिस नाके के पास एक एंबुलेंस में हुए बम विस्फोट में आज कम से कम 18 लाेग घायल हो गए;
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दूतावास क्षेत्र में पुलिस नाके के पास एक एंबुलेंस में हुए बम विस्फोट में आज कम से कम 40 की मौत हो गई तथा 140 लाेग घायल हो गए।
#Afghanistan Public Health Ministry confirms 75 people wounded in massive explosion in Kabul City. pic.twitter.com/0dIO0ueN5W
संसद सदस्य मीरवाइज यासिनी ने बताया कि एक पुलिस नाके के पास एक एंबुलेंस आकर रूकी और इसमें अचानक विस्फाेट हो गया अाैर इसके बाद काफी लोग नीचे पड़े देखे गए। इस क्षेत्र में विभिन्न दूतावासों के कार्यालय हैं और यहां विशेष सुरक्षा बरती जाती है।
#WATCH: Spot of the bomb blast in Kabul which killed 17, injuring 110 #Afghanistan pic.twitter.com/jenhdgdlQI
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने बताया कि इस विस्फोट में घायल लोंगों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस विस्फाेट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पिछले हफ्ते काबुल में में होटल कांटिनेंटल में अातंकवादियों ने हमला कर 20 से अधिक विदेशी पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी।
विस्फोट के समय इसी क्षेत्र में मौजूद सांसद मीरवाइज यासिनी ने बताया कि यह एंबुलेंस एक पुलिस नाके के पास जाकर रूकी और फिर इसमें जबर्दस्त विस्फोट हुआ। धमाके के बाद अनेेेक लोग सड़क पर पड़े देखे गए। इस क्षेत्र में सरकारी विभागों और विभिन्न देशों के दूतावासों के कार्यालय हैं।
अभी तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले पिछले हफ्ते काबुल के होटल इंटरकांटिनेंटल पर आतंकवादियों ने हमला कर 20 से अधिक पर्यटकों की हत्या कर दी थी। हालांकि सुरक्षा बलों ने सभी हमलावरों को ढेर कर दिया था । उस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तालिबान ने ली थी।