दिल का दौरा पड़ने से किसान नेता के एस पुत्तानियाह का निधन
कर्नाटक के वयाेवृद्ध नेता और विधानसभा सदस्य के एस पुत्तानियाह का कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-19 11:10 GMT
मांड्या। कर्नाटक के वयाेवृद्ध नेता और विधानसभा सदस्य के एस पुत्तानियाह का कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक सर्वाेदय पार्टी के मेलकोटे विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुत्तानियाह सर विश्वेैश्वरेया स्टेडियम में कबड्डी मैच देख रहे थे और अचानक सीने में दर्द होने के बाद अचेत हो गए।
उन्हें मांड्या आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया जहां चिकित्सकों नं रात 10़ 55 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह विधानसभा में अकेले किसान नेता थे।
राज्य रैयत संघ के सूत्रों ने बताया कि विदेश से उनके बच्चों के लौटने के बाद पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कयाथानाल्ली में किया जाएगा।