भाजपा के 22 साल के शासन में सरकार पर कर्ज दो लाख 22 हजार करोड: ज्योतिरादित्य सिंधिया

वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि गुजरात में विकास का दावा करने वाली भाजपा के पिछले 22 साल के शासन में सरकार पर कर्ज 22 गुने से भी ज्यादा बढ कर दो लाख;

Update: 2017-11-16 16:09 GMT

अहमदाबाद।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि गुजरात में विकास का दावा करने वाली भाजपा के पिछले 22 साल के शासन में सरकार पर कर्ज 22 गुने से भी ज्यादा बढ कर दो लाख 22 हजार करोड हो गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि उनके गृहराज्य मध्यप्रदेश में नर्मदा परियोजना के विस्थापितों के पक्ष में कांग्रेस का आंदोलन इस परियोजना के खिलाफ नहीं बल्कि हक की लडाई के लिए है।

गुजरात चुनाव में कांग्रेस के डोर टू डोर अभियान के लिए आज यहां पहुंचे श्री सिंधिया ने पत्रकारों से कहा कि गुजरात में कांग्रेस के शासन में जो घरेलू उत्पादन की वृद्धि दर 14 से 16 प्रतिशत सालाना होती थी वह अब घट कर छह से 7 प्रतिशत तक गिर गयी है। कांग्रेस के शासन में 1995 में राज्य पर कर्ज मात्र करीब दस हजार करोड था जिसमें भाजपा के शासन में 22 गुने से अधिक की बढोत्तरी हुई है।

LIVE: Navsarjan Yuva Samvaad with Shri Jyotiraditya Scindia at Ahmedabad @JM_Scindia https://t.co/X5iD4F1Q47

— Gujarat Congress (@INCGujarat) November 16, 2017


 

#Congress' star campaigner #JyotiradiytaScindia in #Ahmedabad, calls #BJP suit boot govt : https://t.co/tBvQEUIhEc#GujaratElections2017 @JM_Scindia

— Tv9 Gujarati (@tv9gujarati) November 16, 2017


 

इसके केवल मुट्ठी भर लोगों की समृद्धि बढी है और आम लोगों पर कर्ज कई गुना बढा है। राज्य में आधारभूत संरचना टूटने की कगार पर है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा वह मध्य प्रदेश में नर्मदा परियोजना के चलते विस्थापित 80 हजार लोगों के उचित पुनर्वास की व्यवस्था नहीं कर पायी वहां की सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। नर्मदा परियोजना से किसी का विरोध नहीं है। पर नर्मदा योजना के पूरा होने का जश्न मना रही सूट बूट वाली भाजपा क्या यह बतायेगी कि इससे केवल उद्योगपतियों को ही पानी क्यों मिला है, किसानों को एक बूंद भी पानी नहीं मिला।

सिंधिया कांग्रेस के प्रचार के तहत यहां एक मोटरसाइकिल रैली और घर घर प्रचार में शिरकत करेंगे और फिर वडोदरा में भी ऐसे ही अभियान में भाग लेंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News