ओडिशा में जुआघरों का भंडाफोड़, 95 गिरफ्तार
ओडिशा में एक बड़ी सफलता में जुआघरों का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मामले में कम से कम 95 लोगों की गिरफ्तारी की है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-13 16:42 GMT
भुवनेश्वर । ओडिशा में एक बड़ी सफलता में जुआघरों का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मामले में कम से कम 95 लोगों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने गंजाम जिले के कई स्थानों पर शनिवार और रविवार को छापेमारी कर चार लाख रुपये नकदी और 25 मोबाइल फोन्स जब्त किए।
बरहामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पिनाक मिश्रा ने कहा, "हम जिले में छापेमारी कर रहे हैं और अवैध रूप से जुए के अड्डे का भंडाफोड़ कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "अभी तक मामले में 14 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 95 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं।