रेयान स्कूल हत्या मामले में न्याय होगा : जावडेकर
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुग्राम के रेयान स्कूल में एक बच्चे की हत्या की घटना पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए आज कहा कि स्कूलों में ऐसी घटनाएं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है;
नयी दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुग्राम के रेयान स्कूल में एक बच्चे की हत्या की घटना पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए आज कहा कि स्कूलों में ऐसी घटनाएं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इस मामले में न्याय जरूर मिलेगा।
श्री जावडेकर ने रेयान स्कूल के दूसरी कक्षा के सात वर्षीय छात्र की कल स्कूल के गुसलखाने में मिली लाश के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि यह घटना स्कूलों और लोगों के लिए भी चेतावनी है और ऐसे मामलों में निश्चित रूप से न्याय होगा। इस बीच, रेयान स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल नीरजा बत्रा को निलम्बित कर दिया गया है तथा स्कूल की सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गयी है।
इस घटना की जांच के लिए एक विशेष समिति भी गठित की गयी है। गौरतलब है कि कल इस घटना पर लोगों विशेषकर छात्रों के अभिभावकों ने गहरा रोष प्रकट किया था और इस घटना के दोषी व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की थी। हरियाणा पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।