जस्टिस लोया केस: स्वतंत्र जांच याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट की अहम सुनवाई

जस्टिस लोया केस में सुप्रीम कोर्ट आज अपना अहम फैसला सुनाएगा;

Update: 2018-04-19 10:36 GMT

नई दिल्ली। जस्टिस लोया केस में सुप्रीम कोर्ट आज अपना अहम फैसला सुनाएगा।  सुप्रीम कोर्ट आज बी एच लोया की कथित रहस्यमयी मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। 

#TopStory: Supreme Court to pronounce today, the judgement regarding SIT probe for Judge Loya death case. Petitions had been filed in the apex Court seeking SIT probe in the case. pic.twitter.com/m7DNgb6vzo

— ANI (@ANI) April 19, 2018


 

जज लोया की मौत की दोबारा जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं।  जिस पर 16 मार्च को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला 19 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। 

आपको बता दें कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ केस की सुनवाई करने वाली सीबीआई की विशेष अदालत के जज रहे बी एच लोया की कथित रहस्यमयी मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की गई थी। जिस पर कोर्ट ने फैसला 19 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

जस्टिस लोया की मौत 1 दिसंबर 2014 को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से उस वक्त हुई थी, जब वह अपने एक सहकर्मी की बेटी की शादी में शिरकत के लिए नागपुर गए थे।  चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस ए एम खानविलकर और डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने 16 मार्च को इन अर्जियों पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

Tags:    

Similar News