जेवर गायब करने पर नगर सुरक्षा समिति का सदस्य गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने 26 लाख रूपये कीमत के सोने की जेवरों की अमानत में खयानत के आरोप में नगर सुरक्षा समिति के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है;
इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने 26 लाख रूपये कीमत के सोने की जेवरों की अमानत में खयानत के आरोप में नगर सुरक्षा समिति के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर हरिनारायणचारि मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि सराफा व्यापारी अनूप नीमा ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में कहा गया था कि बंगाली कारीगर यासीन उनकी दुकान पर गहने बनाने और बिकवाने का काम करता था। पिछले दिनों एक ग्राहक को सोने के गहने दिखाने का कहकर यासीन 26 लाख रुपये कीमत के गहने लेकर गया था, जिसके बाद वह वापिस नहीं लौटा। इस बीच कई बार संपर्क करने पर वह टालमटोल करता रहा।
पुलिस ने शिकायत जांच में सही पाए जाने पर यासीन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे कल गिरफ्तार कर लिया। वह पुलिस की सहायता करने वाली नगर सुरक्षा समिति का सदस्य है, जिसे समिति से हटाए जाने की तैयारी की जा रही है।