जम्मू में बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त,तीन तस्कर गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के त्रिकुट नगर क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करोड़ों रुपये की हेरोइन और नकदी बरामद की;

Update: 2018-03-23 17:54 GMT

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के त्रिकुट नगर क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करोड़ों रुपये की हेरोइन और नकदी बरामद की।

दक्षिण जम्मू के पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि तीन मादक पदार्थ तस्करों को हेरोइन की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गयी है और नकदी भी बरामद की।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान जम्मू में रानी बाग निवासी कुलबीर सिंह उर्फ खीर, करालियन निवासी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और जम्मू के चौवधी निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है।

आरोपियों के कब्जे से 1800 ग्राम हेरोइन और दो लाख 35 हजार रुपये नकद त्रिकुटा नगर में पुली के समीप से बरामद किये गये।

 

Tags:    

Similar News