पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जूनियर शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिलामहामंत्री सकरुद्दीन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या राय लक्ष्मी को सौंपा;

Update: 2023-01-20 04:08 GMT

ग्रेटर नोएडा। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिलामहामंत्री सकरुद्दीन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या राय लक्ष्मी को सौंपा। जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन नागर ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौतम बुद्ध नगर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिये धरना प्रदर्शन किया गया।

जिसमे मांग की गयी की सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। निरंजन नागर ने बताया कि ज्यादातर प्रदेशो में पुरानी पेंशन को लागू कर दिया गया है लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी भी पुरानी पेंशन का लाभ शिक्षकों को नहीं दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या राय लक्ष्मी व वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा गौतम बुद्ध नगर को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर जल्द से जल्द पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की गयी। इस कार्यक्रम में प्रांतीय पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्तोष नागर ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम शिक्षकों का हक है इसे जल्द लागू किया जाना चाहिए।

इस दौरान संतोष नागर, संजय भाटी, सुरेंद्र सिंह,जागेश्वर, सत्यपाल, सतीश, असलम, योगेंद्र, ब्रह्मपाल, रोहित, यतेंद्र, गौरव, मुकेश, रतिराम, श्यामवीर, चित्रा, संगीता, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News