जूनियर मिस्टर रायपुर व वेट लिफ्टिंग स्पर्धा आज
जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं यूनाइटेड हेलथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वन विभाग पंडरी के खेल परिसर में आज;
रायपुर। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं यूनाइटेड हेलथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वन विभाग पंडरी के खेल परिसर में आज रविवार 25 जून को संध्या 4 बजे से बाडिी बिल्डिंग एवं वेट लिफ्टिंग स्पर्धा होगी जिसमें जूनियर मिण् रायपुर तथा मिस एवं मिस्टर फिटनेस का खिताब दिया जाएगा तथा विभिन्न वजन वर्ग के आधार पर प्रतियोगिता होगी। जिसमें रायपुर जिले से 200 खिलाड़ी के भाग लेने की संभावना है। वेट लिफ्टिंग स्पर्धा 17 वर्ष के कम उम्र के बालक.बालिकाओं के लिए आयोजित है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी एवं छग की पहली महिला बॉडी बिल्डर सुनीता विश्वकर्मा का शरीर सौष्ठव प्रदर्शन भी होगा। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य ए विधायक श्रीचंद सुंदरानी की अध्यक्षता तथा कृषि एवं बीज विकास निगम के संचालक हरिवल्लभ अग्रवाल एवं बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन शुक्ला के विशेष आतिथ्य में संपन्न होगा।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे के मुख्य आतिथ्य में नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा तथा पार्षद सतनाम सिंह पनाग के विशेष आतिथ्य में संपन्न होगा। उक्ताशय की जानकारी रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव मानिक ताम्रकार ने दी।