यूपी में जंगलराज, अपराधियों के हौसले बुलंद : लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद है और सूबे में जंगलराज फैला हुआ है;

Update: 2020-01-08 02:53 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद है और सूबे में जंगलराज फैला हुआ है।

प्रयागराज के सोरांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद श्री लल्लू ने कहा कहा कि यूसुफपुर गांव के विजय शंकर तिवारी के पूरे परिवार के लोगों को अपराधियों ने मार डाला। उन्होने परिवार में बचे मोनू तिवारी से मुलाकात करके ढांढस बंधाया और वादा किया कि पार्टी उनके इंसाफ की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी।

उन्होने कहा कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। रोज दिनदहाड़े हत्या, लूट और बलात्कार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री को कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है, वह सिर्फ निर्दोष लोगों से बदला लेने की बात करते हैं। पूरे सूबे की कानून व्यवस्था चौपट है और मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था के नाम पर खुद की पीठ थपथपातें हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी हर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी की मांग की।

Full View

Tags:    

Similar News