जूही परमार दिखेंगी मां की भूमिका में  

पर्दे पर मां की भूमिका निभाने से जूही परमार को कोई ऐतराज नहीं है;

Update: 2018-11-25 17:08 GMT

मुंबई । एक बच्ची की मां अभिनेत्री जूही परमार का कहना है कि वह उम्र देखकर भूमिकाएं नहीं चुनतीं और पर्दे पर मां की भूमिका निभाने से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। टेलीविजन धारावाहिक 'तंत्र' में वह एक बच्ची की मां की भूमिका में दिखेंगी, इसका प्रसारण अगले साल होगा।

जूही ने कहा, "मैं दो दशकों से उद्योग का हिस्सा रही हूं और मेरा सौभाग्य है कि मुझे अब भी टेलीविजन पर मुख्य किरदार और अच्छे काम मिल रहे हैं। जिस तरह के किरदार में चुनती हूं, वो शो की कहानी पर निर्भर होते हैं, मेरे लिए उम्र मायने नहीं रखती।"

उन्होंने कहा, "चूंकि मैं असली जिंदगी में मां हूं, किरदार की उम्र से शिकायत होने के बजाय मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे अलग-अलग तरह के किरदार मिल रहे हैं। यहां तक कि आजकल कम उम्र की अभिनेत्री करियर की शुरुआत में ही मां की भूमिका निभा रही हैं।"

वह अपने दर्शकों को अपने काम के माध्यम से 'विविधता' देना चाहती हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News