जेपी नड्डा आज मध्यप्रदेश में व अमित शाह पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व कर्नाटक में करेंगे जनसभा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे, वहीं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुंकार भरते नजर आएंगे

Update: 2024-04-23 10:46 GMT

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे, वहीं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुंकार भरते नजर आएंगे।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के राजेन्द्र पार्क में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1:30 बजे के लगभग मध्य प्रदेश के ही रीवा के एसएएफ ग्राउंड और दोपहर तीन बजे सतना के बीटीआई ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

वहीं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में चुनावी हुंकार भरते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि शाह पश्चिम बंगाल में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार अभियान और चुनावी माहौल की समीक्षा भी कर सकते हैं।

अमित शाह सुबह 11:30 बजे पश्चिम बंगाल के मालदह दक्षिण में रोड शो करेंगे। इसके बाद वह 12:45 बजे के लगभग पश्चिम बंगाल के ही रायगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल में दो चुनावी कार्यक्रम और बैठक के बाद शाह महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां शाम 4:30 बजे के लगभग अकोला में रैली करेंगे। इसके बाद वह कर्नाटक पहुंचकर शाम सात बजे बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News