जेपी नड्डा का निर्देश, एक महीने तक धरना-प्रदर्शन से दूर रहे भाजपा कार्यकर्ता

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को खास दिशा-निर्देश जारी किया;

Update: 2020-03-18 12:58 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को खास दिशा-निर्देश जारी किया है। एक महीने तक किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज यह निर्देश जारी किए हैं। दरअसल बीते मंगलवार को संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों और कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भूमिका निभाने का आग्रह किया था। जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की।

जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के नाम जारी संदेश में कहा है, "पार्टी एक महीने तक किसी भी तरह के प्रदर्शन में भाग नहीं लेगी। अगर कोई समस्या गंभीर है तो फिर दो से चार कार्यकर्ता प्रतिनिधिमंडल के रूप में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे।"

इस प्रकार देखा जाए तो गैर भाजपा शासित राज्यों में अब एक महीने तक पार्टी कार्यकर्ता किसी तरह के विरोध-प्रदर्शनों में हिस्सा नहीं लेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News