किश्तवाड़ में रात का कहर : आग ने चार घरों को बनाया राख
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले से एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है;
हजौरी मोहल्ला में भीषण आग, चार मकान जलकर खाक
- किश्तवाड़ में आग का तांडव: राहत की बात- कोई हताहत नहीं
- लकड़ी के घरों में लगी आग ने मचाई तबाही, चार परिवार बेघर
किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले से एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है। शहर के हजौरी मोहल्ला इलाके में बुधवार देर रात अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते रिहायशी क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि चार मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, आग लकड़ी से बने घरों में शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में आसपास के ढांचों तक फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि यह शॉर्ट-सर्किट या किसी अन्य तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हो सकता है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को अस्थायी राहत देने की बात कही है, जबकि इलाके में सुरक्षा और जांच के इंतज़ाम बढ़ा दिए गए हैं।