पत्रकार मारपीट मामले  थाना प्रभारी की हुई छुट्टी

पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव मारपीट मामले की जांच एस आई टी करेगी। वहीं कांकेर के टी आई को भी पद से हटा दिया गया है;

Update: 2020-10-11 07:16 GMT

रायपुर। पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव मारपीट मामले की जांच एस आई टी करेगी। वहीं कांकेर के टी आई को भी पद से हटा दिया गया है। मारपीट मामले जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के कुछ घंटे बाद ही ये बड़ा एक्शन हुआ है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बस्तर आईजी ने 3 सदस्यीय  एस आई टी गठित कर दी है। ए एस पी ओपी शर्मा इस पूरे प्रकरण की जांच करेंगे। जांच टीम में कांकेर के डी एस पी आकाश मरकाम और सब इंस्पेक्टर राजेश राठौर भी शामिल किये गये हैं।   इस पूरे प्रकरण पर 26 सितंबर को ही कोतवाली कांकेर में धारा 294 , 323, 506, 34 भादवि सहित अन्य धाराओं के तहत पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका था।
 

Full View

Tags:    

Similar News