राष्ट्रपति कोविंद के नए प्रेस सचिव बने पत्रकार अजय सिंह
वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिंह को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रेस सचिव नियुक्त किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-16 22:37 GMT
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिंह को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिंह की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर शुरू में सालभर के लिए या अगले आदेश तक (जो भी पहले आए) के लिए की गई है।
सिंह गवर्नेस नाउ पत्रिका के संपादकीय निदेशक थे, जो इस साल के प्रारंभ में बंद हो गई।
सिंह जनवरी 2014 में गवर्नेस नाउ से बतौर प्रबंध संपादक जुड़े थे। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता में लगभग 30 साल का अनुभव है। वक देश के कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। गवर्नेस नाउ में वह अंग्रेजी और मराठी संस्करणों के प्रभारी थे।