मप्र महिला आयोग की संयुक्त पीठ बैठक 17-18 को
मध्यप्रदेश महिला आयोग की दो दिवसीय संयुक्त पीठ 17 व 18 जुलाई को राजधानी भोपाल में बैठेगी, जो विभिन्न मामलों की सुनवाई करगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-14 19:41 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश महिला आयोग की दो दिवसीय संयुक्त पीठ 17 व 18 जुलाई को राजधानी भोपाल में बैठेगी, जो विभिन्न मामलों की सुनवाई करगी।
राज्य महिला आयोग की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े और सदस्य सूर्या चौहान, अंजू सिंह बघेल, गंगा उईके, प्रमिला वाजपेयी, संध्या सुमन राय की संयुक्त पीठ 17-18 जुलाई को भोपाल में प्रकरणों की सुनवाई करेगी।
यह संयुक्त पीठ आयोग परिसर में दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली सुनवाई में भोपाल सहित अन्य जिलों के प्रकरण लिए जाएंगे। आयोग में 17 जुलाई को 53 और 18 जुलाई को 57 प्रकरण की सुनवाई की जाएगी।