प्रोस्थेटिक मेकअप में नजर आए जॉन सीना
अभिनेता व पहलवान जॉन सीना प्रैंक सीरीज, 'द सब्स्टीट्यूट' में एक नए अवतार में दिखाई देंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-26 16:59 GMT
लॉस एंजेलिस । अभिनेता व पहलवान जॉन सीना प्रैंक सीरीज, 'द सब्स्टीट्यूट' में एक नए अवतार में दिखाई देंगे। ऐसी बहुत सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें जॉन, बड़ी दाढ़ी, विग, बढ़ा हुआ पेट और प्रोस्थेटिक्स मेकअप में नजर आ रहे हैं।
इऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन ने प्रैंकिंग कैंपर्स के नाम पर तीन अलग-अलग कैंप काउंसलर्स में खुद को बदलने के लिए पूरे कॉस्ट्यूम और प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया। इस दौरान वह एक विचित्र पर्यावरणविद्, एक भयभीत फायर सेफ्टी एक्सपर्ट और एक सीपीआर इंस्ट्रक्टर के रूप में नजर आए।
इस शो का प्रीमियर 4 अक्टूबर को होगा।
वहीं फिल्म की बात करें तो जॉन 'प्लेइंग विद फायर' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' में दिखाई देंगे।