रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज लोकायुक्त पुलिस ने एक रोजगार सहायक को चार हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-29 16:05 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज लोकायुक्त पुलिस ने एक रोजगार सहायक को चार हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस के अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि जिले के कोलारस में पदस्थ रोजगार सहायक राजेश धाकड़ को पीएमआरवाई की कुटीर आवास की किस्त जारी करने के एवज में शिकायतकर्ता से 4000 रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि कुटीर आवास के लिए राजेश एक हजार रूपए की रिश्वत ले चुका था।
दोपहर में आज जैसे ही उसने अपने घर के बाहर चार हजार रूपए रिश्वत के लिए ले रहा था, टीम ने उसे दबोच लिया।