JNU छात्र मुथुकृष्णन का शव तमिलनाडु लाया गया

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र जे मुथुकृष्णन का शव आज यहां के निकट अरिसीपल्याम स्थित उनके आवास पर लाया गया।;

Update: 2017-03-16 13:07 GMT

सलेम। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र जे मुथुकृष्णन का शव आज यहां के निकट अरिसीपल्याम स्थित उनके आवास पर लाया गया।  मुथुकृष्णन ने सोमवार की शाम को दिल्ली के मुनिरका स्थित अपने एक दोस्त के आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मुथुकृष्णन जेएनयू से एमफिल कर रहा था।  इस बीच विदुथलई चिरूथई काची के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने मुथुकृष्णन के घर के बाहर नारे लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मुथुकृष्णन के आत्महत्या मामले को हत्या के मामले के रूप में दर्ज किया जाना चाहिए और उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता,उनकी तीन बहनों को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। 

Tags:    

Similar News