जलीकट्टू : आइस हाउस थाने के बाहर प्रदर्शन, खड़ी गाड़ियों में लगाई आग

चिन्नई: तमिलनाडु में जलीकट्टू के समर्थन में जारी प्रदर्शन और उग्र हो गया है। पुलिस कार्रवाई से नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने आज आइस हाउस पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर हंगामा किया।;

Update: 2017-01-23 17:52 GMT

चिन्नई।  तमिलनाडु में जलीकट्टू के समर्थन में जारी प्रदर्शन और उग्र हो गया है। पुलिस कार्रवाई से नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने आज आइस हाउस पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस वालों पर पत्थर बाज़ी भी की गई, जिसमें 20 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। इससे पहले आज सुबह पुलिस ने मरीना बीच पर जुटे प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया था।

जलीकट्टू पर लगी रोक हटाने के लिए अध्यादेश लाने के बाद भी लोग पिछले 6-7 दिनों से मरीना बीच पर जुटे हुए है। लेकिन आज सुबह पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन खत्म करने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं मानें, तो पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा।

लाठीचार्ज में काई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं। पुलिसकर्मी यहां जब इन प्रदर्शनकारियों को हटा रहे थे, तब वे लोग राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' गाने लगे।  लाठीचार्ज के बाद पूरा इलाका खाली करा लिया गया है।  चेन्नई के अलावा मदुरै, कोयंबटूर और त्रिची से भी प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया जा रहा है।  वहीं पुलिस ने मरीना बीच की तरफ जाने वाले तमाम रास्ते बंद कर दिए, वहीं लोगों को इलाके के पास इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. पुलिस के रूख को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है।

 ये प्रदर्शनकारी जलीकट्टू पर स्थायी समाधान की मांग कर रहे है। इनका कहना था कि ये अध्यादेश तो छह महीने बाद निरस्त हो जाएगा, इसलिए सरकार इस पर एक स्थाई कानून बनाए। वहीं प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ विधानसभा से डीएमके ने वॉकआउट किया. लोकतांत्रिक रूप से प्रदर्शन कर रहे लोगों को बलपूर्वक हटाने के लिए डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सरकार की निंदा की है।

Tags:    

Similar News