जम्मू कश्मीर के तापमान में हुआ सुधार लेकिन कोहरे का कहर जारी
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में दिन के तापमान में सुधार हुआ है लेकिन शुक्रवार की सुबह से ही छाए कोहरे ने सामान्य गतिविधियों को बाधित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-12 13:23 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में दिन के तापमान में सुधार हुआ है लेकिन शुक्रवार की सुबह से ही छाए कोहरे ने सामान्य गतिविधियों को बाधित कर दिया।
इसके साथ ही रात के तापमान में भी पिछले 15 दिनों से सुधार हुआ है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "मौसम के अगले सप्ताह शुष्क रहने की संभावना है, साथ ही अधिकतम तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना है।"
श्रीनगर में दिन का न्यूनतम तापमान माइनस 0.6, पहलगाम में माइनस 4.6 और गुलमर्ग में माइनस 2.4 रहा।
वहीं लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 10.5, कारगिल में माइनस 13 और द्रास में माइनस 20.6 रहा।
जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.8, कटरा में 10.5, बटोटे में 6.6, बनिहाल में 3.2 और भद्रवाह में 2.7 दर्ज हुआ।