JJP राजस्थान चुनाव में पहले नवरात्र पर छह उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी : दिग्विजय

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को कहा कि पार्टी पहले नवरात्र के दिन राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।;

Update: 2023-10-12 18:39 GMT

सिरसा ।  जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को कहा कि पार्टी पहले नवरात्र के दिन राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।

श्री चौटाला ने स्पष्ट किया कि जजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है। इस कड़ी में अगले एक दो दिन में गठबंधन की सीटों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 13 अक्टूबर से राजस्थान में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा रोड शो आरंभ किए जाएँगे तथा पार्टी 25 से 30 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। श्री चौटाला यहाँ जाट धर्मशाला में जजपा की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

जजपा नेता चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता ने चौधरी देवीलाल को हमेशा सम्मान दिया है, जिसकी प्रमाणिकता 25 सितंबर को सीकर रैली में देखने को मिली थी। उन्होंने कहा कि इस रैली के बाद से पार्टी में नए लोगों का जुड़ना जारी है। उन्होंने पुरजोर तरीके से कहा कि राजस्थान में जजपा पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करना ही उनका मकसद है और यदि पार्टी ने आदेश किया तो वह राजस्थान में चुनाव आवश्य लड़ेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को राजस्थान चुनावों से संबंधित दिशा निर्देश देते हुए ज़िम्मेदारियां दी गयी।

Tags:    

Similar News