लाड़ली बहना योजना को लेकर जीतू पटवारी ने यादव सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार की नीयत बदल गई
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार से मांग की है कि योजना की राशि तीन हजार रुपए प्रतिमाह की जाए;
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार से मांग की है कि योजना की राशि तीन हजार रुपए प्रतिमाह की जाए।
जीतू पटवारी ने एक्स पोस्ट में कहा, ''लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है! लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए! क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई? वैसे भी भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश विधानसभा में मुकर चुकी है कि 1250 रुपए की मासिक राशि को 3000 रुपए प्रतिमाह तक नहीं बढ़ाया जाएगा?''
लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, "लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है!"
लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए! क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई?
वैसे भी @BJP4MP विधानसभा में मुकर… pic.twitter.com/8iQNdC6C2F
उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा में ही बताया कि अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटा दिए गए हैं। वहीं 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पहले ही पोर्टल से गायब हो चुके हैं!
जीतू पटवारी ने सरकार से मांग की कि लाभार्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करें, नए नाम जोड़ें और 60 वर्ष की सीमा को अब 65 वर्ष करें। भाजपा तुरंत अपना वादा निभाए और योजना की हितग्राही महिलाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह भुगतान करवाए।