जिन्ना की बेटी दीना वाडिया की मौत
पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया ने गुरुवार को अपने न्यूयार्क स्थित घर में अंतिम सांस ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-02 22:21 GMT
मुंबई। पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया ने गुरुवार को अपने न्यूयार्क स्थित घर में अंतिम सांस ली। पारिवारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। वह 98 वर्ष की थीं। विस्तृत जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
दीना ने अपने पिता की आपत्ति के बावजूद बॉम्बे के पारसी व्यापारी नेविल वाडिया से शादी की थी और बंटवारे के बाद भी भारत में ही रहने का फैसला किया था।
वे अपने पीछे बेटी डायना एन. वाडिया, बेटे नुस्ली एन. वाडिया, पौत्र नेस और जेह वाडिया को छोड़ गईं हैं।