अखंड भारत के टुकड़े करने वाले जिन्ना खलनायक थे: कलराज मिश्र
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि मोहम्मद जिन्ना ने भारत का विभाजन कराने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था।;
देवरिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि मोहम्मद जिन्ना ने भारत का विभाजन कराने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था । इस लिए ऐसे व्यक्ति की फोटो कई बड़ी यूनिवर्सिटी में लगे यह ठीक नहीं है।
मिश्र ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि अखंड भारत के विभाजन कराने वाले जिन्ना भारत में खलनायक के तौर पर जाने जाते हैं। देश विभाजन की घटना के बाद लगातार हिंसा और नरसंहार से आम जन हिल गया था और ऐसे व्यक्ति का चित्र एक बड़ी यूनिवसर्टी में लगे यह ठीक नहीं है। ऐसा लोगों का भी मानना है। जिन्ना को भारत के विभाजन का जिम्मेदार माना जाता है ।
गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्रसंघ कार्यालय में पाक संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो को लेकर पिछले एक सप्ताह से एएमयू में बवाल चल रहा है ।