भरतपुर में जीजा ने गोली मारकर साले की हत्या की

 राजस्थान में भरतपुर के कामां अस्पताल में आज जीजा की चलाई गई गोली से घायल साले ने दम तोड़ दिया;

Update: 2018-07-28 16:21 GMT

भरतपुर । राजस्थान में भरतपुर के कामां अस्पताल में आज जीजा की चलाई गई गोली से घायल साले ने दम तोड़ दिया। 

उत्तर प्रदेश के बरसाना थाना क्षेत्र में ढभारा गांव में हुई इस वारदात के बाद घायल रामहंस गुर्जर को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया जहांं उसकी मौत हो गई है।

पुलिस के मुताबिक मृतक रामहंस गुर्जर बण्डौर का निवासी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में रखवाया है। रामहंस बहन और जीजा के बीच हुए विवाद में समझाइश करने गया था।

इसी दौरान विवाद इतना बढ़ा कि जीजा ने उसे गोली मार दी।

 

 

Tags:    

Similar News