जिहादियों को यात्रा की इजाजत नहीं:गठबंधन
अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन ने कल कहा कि इराक की सीमा से लौटने के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लड़ाकें तथा उनके परिवारों का एक दल सीरिया के रेगिस्तान में रह रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-02 11:12 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन ने कल कहा कि इराक की सीमा से लौटने के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लड़ाकें तथा उनके परिवारों का एक दल सीरिया के रेगिस्तान में रह रहा है।
गठबंधन ने बयान जारी कर बताया कि उसने रूस से सीरिया की सरकार को बताने के लिए कहा कि गठबंधन 17 बसों के काफिले को इराक की पूर्वी सीमा की ओर बढ़ने की इजाजत नहीं देगा। गठबंधन ने कहा कि सीरिया की सेना और लेबनान के हिजबुल्ला समूह ने सीरिया के साथ लेबनान की सीमा पर आत्मसमर्पण वाले जिहादियों को सुरक्षित मार्ग प्रदान किया है।