जेल में छापेमारी, 12 मोबाइल फोन बरामद

आरा ! बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित मंडल कारा (जेल) में छापेमारी

Update: 2017-01-18 21:28 GMT

आरा !  बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित मंडल कारा (जेल) में छापेमारी के दौरान विभिन्न कैदी वार्डो से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, कई सिम कॉर्ड सहित बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक क्षत्रनिल सिंह ने बताया, "बुधवार को तड़के जेल में करीब पांच घंटे चले तलाशी अभियान में विभिन्न कैदी वार्डो से 12 मोबाइल फोन, 12 चार्जर और कई सिम कार्ड समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। इन फोनों में कई स्मार्ट फोन भी हैं।"

पुलिस के अनुसार, इस छापेमारी में रोहतास से आई बम निरोधक दस्ता तथा श्वान दस्ता भी मौजूद रही। सिंह ने इसे एहतियात के तौर पर की गई छापेमारी बताया है।

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है तथा उक्त सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि आरा जेल में कई कुख्यात अपराधी और नक्सली बंद हैं। पिछले दिनों बक्सर जेल से पांच कुख्यात कैदी फरार हो गए थे।

Tags:    

Similar News