झीरम मामला : परिवर्तन यात्रा के लिए कांग्रेस ने नहीं मांगी थी हेलिकाप्टर
बिलासपुर ! झीरम मामले की जांच के लिए गठित जस्टिस प्रशांत मिश्रा आयोग के समक्ष बस्तर रेंज के तत्कालीन आईजी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा;
झीरम मामले में आईजी हिमांशु गुप्ता के बयान का प्रतिपरीक्षण
बिलासपुर ! झीरम मामले की जांच के लिए गठित जस्टिस प्रशांत मिश्रा आयोग के समक्ष बस्तर रेंज के तत्कालीन आईजी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस की ओर से हेलिकाप्टर की सुविधा की मांग नहीं की गई थी इसलिए यह सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी। परिवर्तन यात्रा के मुकाबले मुख्यमंत्री के विकास यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त थे क्यों? इसका जवाब तत्कालीन आईजी नहीं दे पाए आज भी प्रतिपरीक्षण अधूरा रह गया। मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।
झीरम जांच आयोग के समक्ष बस्तर रेंज के तत्कालीन आईजी हिमांशु गुप्ता के बयानों का प्रतिपरीक्षण किया गया। इस दौरान कांग्रेस के अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने आईजी गुप्ता से पूछा कि हेलिकाप्टर की सुविधा क्यों नहीं दी गई? आईजी ने जवाब में कहा कि हम हेलीकाप्टर व अन्य वायु सेवाएं केन्द्र सरकार के पैसे से चलाते हैं दूसरी ओर हेलीपेड भी सुरक्षित नहीं था व कांग्रेस की ओर से हेलिकाप्टर की सुविधा की मांग नहीं की गई थी। उनसे यह भी पूछा गया कि मुख्यमंत्री के विकास यात्रा में 1789 पुलिस बल तैनात थे व 156 निजी गार्ड भी थे लेकिन परिवर्तन यात्रा में सिर्फ 218 पुलिस बल तैनात थे, ऐसा भेदभाव क्यों? इसका जवाब आईजी नहीं दे पाए। आयोग के समक्ष आज भी आईजी के बयान का प्रतिपरीक्षण अधूरा रह गया। मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।