झारखंड: खेत से युवक का शव बरामद

गोड्डा जिले में मैनाचक गांव के अरहर के खेत से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।;

Update: 2018-12-09 11:46 GMT

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में मेहरमा थाना क्षेत्र के मैनाचक गांव के अरहर के खेत से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मैनाचक गांव निवासी मोहम्मद असलम अंसारी (30) दो दिन पूर्व पंजाब से घर लौटा था। कल शाम कुछ दोस्त उसे बुलाकर ले गये लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा।

चिंतित परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया लेकिन वह नहीं मिला। आज सुबह ग्रामीणों ने अरहर के खेत में असलम का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Full View

Tags:    

Similar News