बढ़ते भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी का गवाह बना झारखंड

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को प्रवासी बताया;

Update: 2018-12-29 01:09 GMT

रांची। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को प्रवासी बताया और कहा कि उनके चार साल के कार्यकाल में राज्य भय, भूख, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध का गवाह बना।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोरेन ने आज यहां अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भूमि घोटाला, कंबल घोटाला, शराब टेंडर एवं खनन घोटाला राज्य की रघुवर दास सरकार के चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियां रही हैं। इन घोटालों से सरकार ने करोड़ों रुपये की लूट की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री दास के चार साल के कार्यकाल में राज्य भय, भूख, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध का गवाह बना।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रघुवर सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार के पास किसानों की ऋण माफी, गरीबों के लिए मकान बनवाने और पारा शिक्षकों को देने के लिए पैसे नहीं है लेकिन मोमेंटम झारखंड, कृषि एवं खाद्य सम्मेलन और विदेश में रोड शो के नाम सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News