झारखंड : पत्नी ने शराब के पैसे नहीं दिए, पति ने आत्महत्या कर ली
झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को शराब के लिए 300 रुपये देने से मना करने पर 30 वर्षीय एक शख्स ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-04 22:20 GMT
रांची। झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को शराब के लिए 300 रुपये देने से मना करने पर 30 वर्षीय एक शख्स ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, बडा लोरो गांव के निवासी अजय उरांव ने अपनी पत्नी से 300 रुपये मांगे, जिसे उसकी पत्नी ने अपनी मां से लॉकडाउन के दौरान घरेलू खर्च के लिए उधार लिया था।
जब अजय ने शराब के लिए पैसे मांगे, तो उसकी पत्नी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह घरेलू खर्च के लिए है।
पुलिस ने आगे कहा कि मना करने से नाराज होकर अजय घर से निकल गया। बाद में उसका शव एक पेड़ से लटका मिला।