झारखंड : दुमका में ट्रक से कुचलकर शिक्षक की मौत
झारखंड में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में आज ट्रक से कुचलकर एक शिक्षक की मौत हो गई;
दुमका। झारखंड में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में आज ट्रक से कुचलकर एक शिक्षक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बेलबुनी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक लुखीराम हांसदा मोटरसाइकिल से प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम में मध्याह्न भोजन का चावल उठवाने जा रहे थे तभी दुमका-रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ पर पिनरगड़िया गांव के निकट पत्थर लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतक जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पाथरगोड़ा गांव के निवासी थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।