झारखंड :मंदिर से 1 करोड़ रुपये की लूट

झारखंड के जामतारा जिले के एक मंदिर से अपराधियों ने देवी की मूर्ति सहित एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और पैसे लूट ले गए;

Update: 2018-12-03 16:19 GMT

रांची । झारखंड के जामतारा जिले के एक मंदिर से अपराधियों ने देवी की मूर्ति सहित एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और पैसे लूट ले गए। सात-आठ युवकों ने दुमका रोड पर स्थित रानी सती मंदिर में रात करीब एक बजे इस लूट की घटना को अंजाम दिया। 

मंदिर के पुजारी बालक ने बताया, "उन्होंने मेरी पिटाई की और मुझे बांधकर तालाब के पास फेंक दिया।" 

इसके बाद पुलिस और गांव वालों ने पुजारी को बचाया। 

पुजारी ने कहा कि दो लुटेरे मंदिर के द्वार पर नजर रखे हुए थे और बाकी ने मूर्ति व कीमती आभूषण लूट लिए। 

इस घटना से गुस्साए श्रद्धालुओं ने जामतारा-दुमका राजमार्ग पर जाम कर दिया और लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग की।

Tags:    

Similar News