झारखंड : भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

झारखंड में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया;

Update: 2017-07-26 19:35 GMT

रांची। झारखंड में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया और इस दौरान कोयल नदी में एम्बुलेंस समेत चार लोग तथा पुल पार करने के दौरान कार सवार तीन लोग सेनेगड़ा नदी में तेज धार की चपेट में आने से बह गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लोहरदगा में कोयल नदी में भारी बारिश के कारण एम्बुलेंस समेत चार लोग बह गये, जबकि रामगढ़ में पुल से गुजरते समय कार नदी में बह गई।

कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि लोहरदगा जिले के सीठियो गांव स्थित कोयल नदी में तेज धार की चपेट में आये एम्बुलेंस पर सवार सभी लोग डालटनगंज जिले के चैनपुर से मरीज को लेकर रांची आ रहे थे।

एम्बुलेंस में सवार लोग कोयल नदी के पुल के बीच में पहुंचे तभी उनका वाहन अचानक बंद हो गया।

इस बीच वाहन को धक्का देने के लिए चालक और राकेश रजक नीचे उतर आये और वाहन को धक्का देकर पुल पार कराने में सहयोग के लिए अन्य लोगों की तलाश करने लगे तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और एम्बुलेंस पर बैठे चार लोग वाहन के साथ नदी में बह गए।

Tags:    

Similar News