झारखंड :मुठभेड़ में कट्टर उग्रवादी गुड्डू यादव मारा गया​​​​​​​

 झारखंड में लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के जेर पहाड़ी पर पुलिस और झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में कट्टर उग्रवादी गुड्डू यादव मारा गया है;

Update: 2018-01-18 11:56 GMT

लातेहार । झारखंड में लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के जेर पहाड़ी पर पुलिस और झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में कट्टर उग्रवादी गुड्डू यादव मारा गया है। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि जेर पहाड़ी के पास जेजेएमपी के कई उग्रवादी जमे हुए है। इसी आधार पर पुलिस की एक टीम ने देर रात ही जेर पहाड़ी इलाके की घेराबंदी शुरू की। पुलिस को देखते ही उग्रवादियो ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका मुंहतोड़ जवाब पुलिसकर्मियों ने दिया। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में जेजेएमपी उग्रवादी गुड्डु यादव मारा गया। वहीं, कई उग्रवादी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) विपुल शुक्ला, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त आनंद समेत पुलिस के अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर सर्च अभियान चला रहे हैं। सर्च अभियान में पुलिस ने अबतक सात हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया है।

Tags:    

Similar News