झारखंड सरकार ने मंहगाई भत्ता बढ़ाकर 139 प्रतिशत किया

 झारखंड सरकार ने राज्य में अपुनरीक्षित वेतनमान के पेंशन और पारिवारिक पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 136 प्रतिशत से बढ़ाकर 139 प्रतिशत कर दिया है;

Update: 2017-11-07 23:18 GMT

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य में अपुनरीक्षित वेतनमान के पेंशन और पारिवारिक पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 136 प्रतिशत से बढ़ाकर 139 प्रतिशत कर दिया है। 

मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 01 जुलाई 2017 से प्रभावी हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बैठक में झारखण्ड मिल्क फेडरेशन के अन्तर्गत जमशेदपुर और गिरिडीह में नए डेयरी प्लान्ट की स्थापना के लिए 75 करोड़ 34 लाख रू. की प्रशासनिक स्वीकृति तथा 2017-18 में 22 करोड़ 61 लाख रुपये व्यय करने की स्वीकृति दी गई। उद्यान विकास योजना के वर्ष 2017-18 में कार्यान्वयन के लिए 50 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी गई। 

बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे परिवारों के अलावा 72 हजार रुपये तक के वार्षिक आय वाले परिवारों की कन्याओं को इस योजना का लाभ प्रदान करने की तथा इस योजना को लागू करने के लिए तैयार की गई मार्गदर्शिका की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा धनबाद के विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए वर्ष 2017-18 में तीन अरब 48 करोड़ 50 लाख रुपये मात्र की योजना के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति मंत्रिपरिषद ने प्रदान की।

Full View

Tags:    

Similar News