झारखंड: नाबालिग से गैंगरेप कर जिंदा जलाया, पंचायत ने लगाई 50 हजार की कीमत
झारखंड के चतरा जिले में 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया उसके बाद उसे जलाकर उसकी हत्या कर दी गई ।
झारखंड। झारखंड के चतरा जिले में 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया उसके बाद उसे जलाकर उसकी हत्या कर दी गई । इस मामले में इंसाफ के लिए पंचायत बुलाई गई जहां पंचों ने आरोपियों पर 50 हजार का दंड लगाकर मामला खत्म कर दिया।
पंचायत के निर्णय से आरोपी युवकों ने पीड़ित लड़की के घर जाकर उसे जिंदा जला दिया और साथ ही उसके माता-पिता की निर्ममता से पिटाई भी की ।
आपको बता दें कि यह मामला इटखोरी थाना क्षेत्र के राजाकेंदुआ गांव का है जहां पर चार युवकों ने उसके घर के पास से अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवती का अधजला शव बरामद किया और पीड़ित परिजनों ने इटखोरी थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले में अब तक पंचायत करने वाली मुखिया तिलेश्वरी देवी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि चतरा में हुई हृदयविदारक घटना से काफी आहत हूं। सभ्य समाज में इस तरह की बर्बरता का कोई स्थान नहीं है। प्रशासन को दोषियों पर त्वरित कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
चतरा में हुई हृदयविदारक घटना से काफी आहत हूं। सभ्य समाज में इस तरह की बर्बरता का कोई स्थान नहीं है। प्रशासन को दोषियों पर त्वरित कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।